
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को संसद भवन (दिल्ली) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। इसके सियासी मायने भी निकाले जाने लगे हैं। उधर, सोमवार को सीएम भजनलाल शर्मा भी दिल्ली दौरे पर रहे।
जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने से पहले संभावितों की लिस्ट में वसुंधरा राजे का नाम भी चला था। बाद में जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति बना दिया गया था।
जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद प्रदेश में बीजेपी के लिए किसान कौम (जाट समुदाय) को साधना किसी चुनौती से कम नहीं है। माना जा रहा है कि प्रदेश में उत्पन्न इस सियासी संकट को लेकर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई है।

वसुंधरा राजे को साधने की कवायद वसुंधरा राजे प्रदेश की दो बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। इस बार पार्टी ने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया था। अब जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद पार्टी राजे की अनुभव का फायदा लेना चाहती है। राजे को प्रदेश में सर्वमान्य नेता माना जाता है। जाट समाज पर भी उनकी विशेष पकड़ मानी जाती है।
पार्टी का मानना है कि अगर अगला उपराष्ट्रपति राजस्थान से बनता है तो उसमें राजे की मर्जी भी शामिल हो। उपराष्ट्रपति की दौड़ में राजस्थान के रहने वाले सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर का नाम भी चल रहा है।
ओम माथुर और वसुंधरा राजे की अदावत किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में पार्टी के लिए राजे को साधना जरूरी हो जाता है। इसके साथ ही पार्टी में अभी राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी होना है। हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए भी राजे का नाम चला था।
राजे समर्थकों को उम्मीद पीएम नरेंद्र मोदी और वसुंधरा राजे की इस मुलाकात को राजे समर्थकों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। प्रदेश में सरकार बने डेढ़ साल से ज्यादा का समय हो गया है। ऐसे में भजनलाल कैबिनेट विस्तार की चर्चा भी जोरों पर है। इस मुलाकात को इससे जोड़कर भी देखा जा रहा है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि राजे अपने गुट के नेताओं को मंत्रिमंडल और राजनीति नियुक्तियों में तरजीह दिलाने व अन्य संगठनात्मक मुद्दों को लेकर लंबे समय से पीएम मोदी से मिलने का समय मांग रही थीं। इस मुलाकात में इस तरह के भी तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई होगी।
केंद्रीय मंत्रियों से CM ने मुलाकात की वसुंधरा राजे की पीएम मोदी से मुलाकात के बीच सीएम भजनलाल शर्मा भी सोमवार को दिल्ली दौरे पर रहे। सीएम भजनलाल शर्मा ने दिल्ली दौरे के दौरान केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर और जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने राज्य में कृषि, ग्रामीण विकास, ऊर्जा, आवास और जल सहित विभिन्न क्षेत्रों की योजनाओं और प्रगति पर चर्चा की। सीएम का आज जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।