फ्लिपकार्ट पर सरकारी अफसरों की फर्जी मुहर भेजता था

सवीना थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, फर्जी मुहरें सहित इसे बनाने के उपकरण जब्त

उदयपुर। उदयपुर की सवीना थाना पुलिस ने फ्लिपकार्ट से कई तरह के सरकारी अफसरों की फर्जी मुहर भेजने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शोभित वर्मा को उत्तर प्रदेश के सीतापुर से गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी मधु वर्मा के नाम से मधु इंटरप्राइजेज नाम की फर्म बनाई हुई थी। जिसका जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराकर आनलाइन बिजनेस प्लेटफार्म अमेजन व फ्लिपकार्ट पर ले​डिज कपड़ों की आनलाइन सेलिंग करता था। साथ ही फर्जी मुहर भेजने का भी काम करता था। आरोपी के कब्जे से फर्जी मुहरें जब्त की गई।

इसे बनाने के उपयोग में लिए जाने वाली प्रिंटिंग मशीन, मुहर मशीन, मुंहर माउंट और रबर आदि सामग्री भी जब्त की। 26 दिसंबर 2024 को इस मामले का खुलासा किया था।

Spread the love