पल पल राजस्थान
UP बोर्ड का 10वीं का क्वेश्चन पेपर व्हाट्सऐप ग्रुप में डालने के लिए एक एग्जामिनेशन सेंटर इंचार्ज के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।शनिवार को UP बोर्ड का मैथ्स का पेपर था। इसी दिन का ये मामला है जब चौधरी BL इंटर कॉलेज की सेंटर एडमिनिस्ट्रेटर अंजु यादव ने सुबह क्वेश्चन पेपर ऑफिशियल एग्जामिनेशन व्हाट्सऐप ग्रुप में डाल दिया।इस ग्रुप में करीब 125 अधिकारी हैं। इनमें एटा के डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट, डिस्ट्रिक्ट स्कूल इंस्पेक्टर, स्टैटिक मैजिस्ट्रेट, सेक्टर मैजिस्ट्रेट और सेंटर सुपरिटेंडेट शामिल हैं।
स्टैटिक मैजिस्ट्रेट बृजेश कुमार ने कहा, ‘मामला सामने आने के बाद, मैंने अंजू यादव से जवाब मांगा और व्हाट्सऐप ग्रुप से क्वेश्चन पेपर भी हटवा दिया है। इसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी डिस्ट्रिक्ट स्कूल इंस्पेक्टर डॉ. इंद्रजीत सिंह को दी गई।’ इसके बाद बृजेश कुमार ने इस मामले को लेकर शनिवार रात को ही जैथरा पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी।इसके बाद अंजू यादव के खिलाफ उत्तर-प्रदेश पब्लिक एग्जामिनेशन (प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स) एक्ट 2024 के तहत केस दर्ज किया गया है। अंजू का फोन सीज कर लिया गया है और मामले की तह तक जाने के लिए इसकी जांच की जा रही है।