पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
Udaipur News उदयपुर पुलिस ने हार्डकोर अपराधी दिलीप नाथ की गैंग के दो गुर्गों यशपाल सालवी और नरेश पालीवाल को गिरफ्तार किया है। यशपाल के पास से एक अवैध पिस्टल बरामद हुई है। दोनों आरोपी लोगों को धमकाकर उनकी जमीनें कब्जाने के इरादे से पहुंचे थे। पुलिस ने 12 मार्च को दबिश देकर इन्हें पकड़ लिया। यशपाल सालवी हत्या, फिरौती, अपहरण और अवैध हथियार जैसे गंभीर मामलों में पहले भी शामिल रहा है, जबकि नरेश पालीवाल अंबामाता थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
