उदयपुर राजपरिवार के श्री जी हुजूर अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

मेवाड़ राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य श्रीजी हुजूर अरविंद सिंह जी मेवाड़ के निधन पर प्रदेशभर में शोक की लहर है। आज उनके आवास पर पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से मिलकर कांग्रेस नेताओं ने संवेदना व्यक्त की और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखने का संबल दिया। श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस नेता लाल सिंह झाला भी उपस्थित रहे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अरविंद सिंह मेवाड़ का योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा और उनकी विरासत को नई पीढ़ी आगे बढ़ाएगी। वहीं, डॉ. सी. पी. जोशी ने उनके निधन को मेवाड़ और संपूर्ण राजस्थान के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

राजपरिवार के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए शहर के गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *