पल पल राजस्थान
मावली नगर के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्री से सट्टा एक केबिन को प्रशासन ने हटाया। जानकारी के अनुसार स्कूल के बाहर कई वर्षों से मनोहर लाल लखारा ने अपना केबिन लगा रखा था जिसमें वह मनिहारी सामान बेचता था पीड़ित ने बताया कि पूर्व में ग्राम पंचायत और वर्तमान में नगर पालिका में रसीद भी कटवा रहे थे।नगर पालिका ने कुछ माह पूर्व केबिन हटाने की चेतावनी दी थी इस पर प्रार्थी ने न्यायालय में स्टे के लिए वाद दायर किया इस पर सिविल न्यायालय ने 9 जनवरी को दावे के निस्तारण तक केबिन को बिना विधिक प्रक्रिया नहीं हटाने के आदेश दिए इसके बावजूद भी प्रशासन ने केबिन को हटा दिया इधर कस्बे वासियों ने विरोध भी किया लोगों का कहना है कि कई केबिन लगे हुए हैं लेकिन एक ही केबिन को क्यों हटाया गया। इधर प्रशासन ने केबिन को स्कूल के दुसरे गेट के बाहर रख दिया।