पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर के प्रसिद्ध जगदीश मंदिर में पिछले 40 दिनों से चल रहे डोल उत्सव का बुधवार को रंगपंचमी के साथ भव्य समापन हुआ। इस विशेष अवसर पर मंदिर में भक्तों ने होली के गीत गाए और ठाकुरजी के साथ जमकर होली खेली। मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी थी, और प्रवेश के लिए बाहर की सीढ़ियों से लेकर अंदर तक भक्तों की कतारें लगी हुई थीं। भगवान के दर्शन के बाद चंग की थाप पर होली के रसिया गीत गाए गए, जिसमें सभी भक्तों ने साथ मिलकर आनंद लिया। ठाकुरजी के साथ होली खेलने का यह दृश्य बेहद मनमोहक था, और भक्तों की कतारें निरंतर बढ़ती जा रही थीं। जब ठाकुरजी को मंदिर से बाहर लाया गया, तो जयकारों से मंदिर गूंज उठा और भक्तों ने भगवान के दर्शन किए। इस विशेष आयोजन में देसी और विदेशी पर्यटकों ने भी भाग लिया और उत्सव का आनंद लिया। इसके पहले, सुबह भगवान को पंचामृत स्नान कराया गया, जिससे आयोजन की शुरुआत और भी शुभ हो गई।
