पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
Udaipur News उदयपुर दवाणा हत्याकांड मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर एक व्यक्ति की हत्या करने का आरोप है, जिन्होंने हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। गिरफ्तार आरोपियों में भीमराज उर्फ भीमा, कालू, नरेन्द्र उर्फ नरेश, कीर्तन, भगवान लाल और महेन्द्र शामिल हैं। सभी आरोपी उदयपुर के अदवास और जावरमाइंस थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
हत्याकांड का मामला
थानाधिकारी मनीष खोईवाल के अनुसार, 14 मार्च 2025 को प्रेमसिंह ने अपने भाई भंवर सिंह की हत्या का मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट के मुताबिक, दिनेश नामक व्यक्ति और भीमा के बीच फोन पर झगड़ा हुआ था। इसके बाद, दिनेश अपने साथी हिम्मतराम और देवीलाल के साथ भीमा को समझाने के लिए उसके पास गए।
बीच रास्ते में भीमा और उसके साथी कालू, पुष्कर, कपिल, जीतू समेत अन्य लोग हथियारों से लैस होकर आए और उन पर हमला कर दिया। दिनेश और हिम्मतराम किसी तरह वहां से भागने में सफल रहे, लेकिन भंवर सिंह पर आरोपियों ने कुल्हाड़ी, लठ और पत्थरों से हमला किया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें झाड़ोल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।