पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र के पानेरियो की मादड़ी में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी नरसी मीणा को डूंगरपुर के जंगलों से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, नरसी मीणा की शादी कुछ समय पहले डिंपल मीणा से हुई थी। नरसी ने डिंपल को नर्सिंग का कोर्स करवाया, जिसके बाद वह एक निजी अस्पताल में काम करने लगी। इसी दौरान उसकी पहचान जितेंद्र मीणा से हुई और दोनों ने उदयपुर में किराए के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रहना शुरू कर दिया। नरसी को जब इस बात की जानकारी मिली, तो वह डिंपल से पैसों की मांग करने लगा। घटना वाले दिन नरसी, जितेंद्र और डिंपल के घर पहुंचा और पैसों को लेकर जितेंद्र से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर नरसी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर जितेंद्र की हत्या कर दी। घटना के बाद डिंपल भी वहां से भाग गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि नरसी मीणा होली पर अपने गांव आने वाला है। इस पर पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई की और डूंगरपुर के जंगलों से उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।