पहलगाम हमले के विरोध में उदयपुर के व्यापारियों ने रखा बाजार बंद, सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर दी श्रद्धांजलि

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए हमले के विरोध में देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में शनिवार को उदयपुर के अश्विनी बाजार व्यापार मंडल के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर हमले का विरोध दर्ज कराया।

व्यापारियों ने अश्विनी बाजार स्थित हनुमान जी मंदिर के बाहर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कर शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान माहौल भावुक और भक्तिमय नजर आया।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम मेंउदयपुर के पूर्व सांसद अर्जुन लाल मीणा, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पारस सिंघवी, भाजपा नेता प्रमोद सामर, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठोड़, अश्विनी बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष जयेश चंपावत सहित बड़ी संख्या में व्यापारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

व्यापार मंडल के सदस्यों ने इस प्रकार की घटनाओं की निंदा करते हुए सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों पर हमले देश की एकता और अखंडता पर हमला है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता

Spread the love