पल पल @ महावीर व्यास
उदयपुर की सवीना थाना पुलिस ने रात में सूने मकानों की रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी सुनियोजित तरीके से घरों की रेकी करते और मौका मिलते ही नकबजनी को अंजाम देते थे।अंबामाता थाना क्षेत्र के अम्बापोल निवासी भगवान प्रसाद ने अपने घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। घटना के दिन, परिवार के सभी सदस्य रिश्तेदारों के घर गए थे और सुबह लौटने पर उन्होंने पाया कि घर के ताले टूटे हुए हैं और लाखों रुपये के गहने व नकदी गायब हैं।शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने भीलवाड़ा निवासी दीपू ,लीलाराम और कालू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का माल और नकदी बरामद कर ली है। फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य संभावित वारदातों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरोह के अन्य साथी भी जल्द ही गिरफ्त में होंगे।पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।