उदयपुरवासियों ने शहीद पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ गरजे नारे

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को उदयपुर के गुलाब बाग स्थित शेर वाली फाटक पर लोगों ने एकत्र होकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस मौके पर आमजन में आक्रोश देखने को मिला। उपस्थित लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की और आतंकियों के पोस्टर जलाकर विरोध दर्ज कराया। कार्यक्रम के दौरान धर्मोत्सव समिति मेवाड़ के अध्यक्ष दिनेश मकवाना ने कहा कि केंद्र सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। वहीं, राजेंद्र सेन ने हमले को कायराना हरकत बताते हुए कहा कि पर्यटकों को निशाना बनाना बेहद निंदनीय है। इस श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई। लोगों ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को कोई नहीं तोड़ सकता, और ऐसी घटनाएं भारतवासियों के हौसले को कमजोर नहीं कर सकतीं। यह आयोजन राष्ट्रप्रेम और एकजुटता का प्रतीक बन गया, जिसमें लोगों ने मारे गए निर्दोषों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और देश की सुरक्षा व्यवस्था को और सशक्त बनाने की मांग उठाई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *