रिपेयरिंग के बहाने मोबाइल लेकर साइबर ठगी, दो साल से था फरार आरोपी
पल पल राजस्थान /महावीर व्यास

उदयपुर। मोबाइल रिपेयरिंग के बहाने ग्राहक की सिम पोर्ट कराकर बैंक खाते से ₹1.37 लाख उड़ाने वाले आरोपी दुकानदार को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले दो साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने पहले ही इस मामले में उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
थानाधिकारी रामनिवास बिश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हुक्मीचंद पुत्र डालूजी, निवासी सालेरा कला (डबोक) है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस सहित दो मामले दर्ज हैं।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
वल्लभनगर निवासी कविता डांगी ने 30 मार्च 2023 को साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनके बैंक खाते से 1.37 लाख रुपये गायब हो गए हैं, जबकि उन्होंने ऐसा कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया। जांच में सामने आया कि उन्होंने कुछ दिन पहले डबोक स्थित एक मोबाइल दुकान पर अपना फोन रिपेयरिंग के लिए दिया था।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि उसी दौरान आरोपी हुक्मीचंद और उसके साथियों ने चालाकी से कविता की सिम को पोर्ट करवा लिया और उसी नंबर की सिम दूसरी टेलीकॉम कंपनी से हासिल कर ली। इस सिम को एक अन्य मोबाइल में डालकर नेट बैंकिंग के जरिए कविता के खाते से ₹1.37 लाख रुपये एक परिचित के खाते में ट्रांसफर कर लिए गए। बाद में इस रकम को आपस में बांट लिया गया।
अब तक चार गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस पूर्व में आरोपी के तीन साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि मुख्य आरोपी हुक्मीचंद दो साल से फरार चल रहा था। आखिरकार साइबर थाना पुलिस ने उसे दबोच ही लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है।