आधी रात नवजात की जान बचाने आगे आए रक्तवीर हर्षमित्र सरूपरिया, रेयर ब्लड ग्रुप ‘O Negative’ देकर रचा मानवता का उदाहरण

पल पल राजस्थान / महावीर व्यास

उदयपुर |
शहर में बीती रात एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश करते हुए रक्तवीर हर्षमित्र सरूपरिया ने एक नवजात बच्ची की जान बचाई। बच्ची को रेयर ब्लड ग्रुप O Negative की अत्यावश्यकता थी, जिसे देर रात मिल पाना कठिन था।

जानकारी के अनुसार, नवजात के परिजनों को डॉक्टरों ने तत्काल ब्लड लाने को कहा। आधी रात को शहर के विभिन्न अस्पतालों और ब्लड बैंकों में तलाश के बावजूद जब ब्लड नहीं मिला, तब परिजनों ने एक मित्र के माध्यम से रक्तदाता युवा वाहिनी से संपर्क किया।

रात 1 बजे कॉल मिलते ही संगठन के सदस्य तुरंत सक्रिय हो गए और उन्होंने रक्तसेवक हर्षमित्र सरूपरिया से संपर्क किया। नवजात की स्थिति जानकर हर्षमित्र जी ने बिना देर किए रात 2 बजे नवरत्न कॉम्प्लेक्स स्थित अपने घर से निकलकर सरल ब्लड बैंक पहुंचे और 2:30 बजे रक्तदान कर नवजात को नया जीवनदान दिया।

परिजनों ने राहत की सांस ली और हर्षमित्र जी का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि हर्षमित्र सरूपरिया पूर्व में भी 30 जून 2024 को एक नवजात को बचाने के लिए रात 3 बजे रक्तदान कर चुके हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *