उदयपुर में बादलों की चादर, मौसम सुहावना — बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

पल पल राजस्थान/ महावीर व्यास

उदयपुर, — झीलों की नगरी उदयपुर में गुरुवार सुबह से बादलों की घनी चादर छाई रही। बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही रिमझिम बारिश ने मौसम को और भी सुहावना बना दिया है। दिन और रात का तापमान समान रहने से शहरवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज भी बारिश की संभावना जताई है।

डबोक मौसम केंद्र के अनुसार, बुधवार को दिनभर रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई। गुरुवार को दर्ज तापमान में विशेष बात यह रही कि दिन और रात — दोनों समय 25.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो आमतौर पर कम ही देखा जाता है।

उदयपुर संभाग के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने गुरुवार को उदयपुर सहित राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है।

झीलों में जलस्तर में वृद्धि
लगातार हो रही बारिश का असर झीलों पर भी स्पष्ट दिख रहा है।

  • पिछोला झील का जलस्तर 7.2 फीट तक पहुंच गया है। यह झील 11 फीट की भराव क्षमता के मुकाबले अभी 3.10 फीट खाली है।
  • इसे जल आपूर्ति देने वाली सीसारमा नदी में 1 फीट और नांदेश्वर चैनल में 6 इंच का बहाव दर्ज हुआ है।
  • फतहसागर झील का जलस्तर बढ़कर 6 फीट हुआ है, जो कुल 13 फीट की भराव सीमा का लगभग आधा है।
  • गोवर्धन सागर में 4.2 फीट पानी दर्ज किया गया है, जो पिछली बार के मुकाबले 4 इंच की बढ़त है।

जलाशयों में निरंतर वृद्धि से आगामी दिनों में शहर की जल आपूर्ति व्यवस्था और भी सशक्त होने की उम्मीद है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *