- नारी वैभव मुहिम के तहत दूसरे चरण के सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का हुआ आगाज
- श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के तत्वावधान में हुआ आयोजन

उदयपुर। श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन की ओर से संचालित नारी वैभव मुहिम (महिला सिलाई, ब्यूटी पार्लर एवं मेंहदि प्रशिक्षण केन्द्र) के तहत दूसरे चरण का आगाज गुरुवार को हुआ। जिसमें महिलाओं को सिलाई, ब्यूटी पार्लर एवं मेंंहदी प्रशिक्षण देने का कार्य किया जाएगा।
श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि गुरुवार को दूसरे चरण के प्रशिक्षण का आगाज प्रताप नगर स्थित डीके होटल सभागार में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं राष्टीय सरंक्षण डॉ निर्मल पण्डित, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सोनिका जैन, हर्षित चोर्डिया, रूद्र प्रताप सिंह राठौड़ थे। बागड़ी ने बताया कि नारी वैभव मुहिम के तहत दूसरे चरण में महिलाओं को रोजगार के लिए सिलाई, ब्यूटी पार्लर एवं मेंंहदी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी के तहत नारी वैभव मुहिम योजना में सिलाई प्रशिक्षण शिविर से महिलाओं को जोडा जा रहा है। संगठन सेवा कार्यों के लिए अग्रणी है और अपने सेवा कार्य का विस्तार करते हुए प्रोजेक्ट शुरु किए हैं।

इन प्रोजेक्ट में कई महिलाओं को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। इन महिलाओं का प्रशिक्षण के बाद रोजगार दिलाने अथवा घर पर रह कर काम करने वाली महिलाओं को घर पर ही काम देने के प्रयास किए जाएंगे। बागड़ी ने बताया कि श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन की ओर से संचालित सिलाई प्रशिक्षण मुहिम में कई महिलाए तीन महिने से नि:शुल्क प्रशिक्षण ले रही है। सलाई प्रशिक्षण शिविर सिर्फ एक आगाज है, आने वाले समय पर महिलाओं के लिए अन्य रोजगार शिविर चलाने का आह्वान किया।

बागड़ी ने बताया कि कार्यक्रम में आगामी दिसम्बर माह में 21 जोड़ों का दहेज मुक्त एवं नि:शुल्क सामूहिक विवाह की घोषणा भी की गई। बागड़ी के अनुसार संगठन का मुख्य ध्येय बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं को भी बढ़ावा देने के लिए भी विशेष कार्य किए जा रहे है। जिसमें किट वितरित, बेटियों की स्कूल की फीस आदि प्रमुख है।
राष्ट्रीय संरक्षक एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित ने कहा कि श्री एकलिंग नाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन एक मिशन लेकर चला है जिसको पूरा करने का दायित्व शहर के हर उस संगठन का है जो यह चाहता है महिलाएं रोजगार के क्षेत्र में आगे आए। हमारी बेटियां पढ़े और अपने परिवार, समाज व देश का नाम करें।
संगठन ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ मिशन के तहत युवतियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योजनाएं हाथ में ले रखी है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी, राष्टीय सरंक्षण डॉ निर्मल पण्डित, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सोनिका जैन, हर्षित चोर्डिया, रूद्र प्रताप सिंह राठौड़, महिला मोर्चा की कौशल्या सालवी, रोमा जैन, नेत्रांजलि मेनारिया, मंजू खिंची, मीना यादव, सुनीता, भावना लोहार, खुशबू लोहार, भावना डांगी, रीना मीणा, दिया सेन, कृष्णा सेन, करिश्मा, दिपिका जाटव, ज्योति नाई, माया सुथार, ललिता सुथार, निशा सेन, तरूणा डांगी, टीना लोहार, सपना गमेती सहित कई महिलाएं मौजूद रही।