

भाजपा मेवल मंडल की कार्यकारिणी की घोषणा
पल पल राजस्थान। महावीर व्यास
सराडी/गिंगला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार,भाजपा देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली ,जिला प्रभारी आई एम सेठिया एवं कोर कमेटी से अनुमोदन एवं चर्चा के बाद भाजपा मेवल मंडल अध्यक्ष नाहर सिंह राठौड़ ने मेवल मंडल की कार्यकारिणी का विस्तार किया ।
दो महामंत्री बनाए गए है जिसमें केशव चोबिसा गांवडा पाल को चौथी बार महामंत्री पद पर मौका मिला है । वहीं पार्टी के पूर्णकालिक विस्तारक रहे एवं पूर्व भाजयुमो मंडल अध्यक्ष लालू राम पटेल को युवा चेहरे के रूप में महामंत्री का दायित्व दिया गया है।
छ उपाध्यक्ष बनाए गए है जिसमें नाराभाई मीणा,केसर सिंह राठौड़,सुनील सालवी,उदय लाल पटेल करावली,राम लाल मेघवाल दांतरड़ी,गंगा मीणा की नियुक्ति हुई है ।
छ मंत्री जिसमें रामू मीणा ,शंकर लाल पटेल उथरदा, हरिकी देवी भील सराडी,नाथू सिंह राठौड़ गुडेल,हीरा लाल पटेल ओरवाडिया,शिव लाल पटेल गिंगला की नियुक्ति हुई है ।
देवचंद जैन को कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है ।
इसके अलावा 45 कार्यसमिति सदस्य बनाए गए है ।