देबारी में आयुर्वेद एवं नेचुरोपैथी हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर का उद्घाटन

पल पल राजस्थान /महावीर व्यास

– पंचकर्म चिकित्सा, प्राकृतिक चिकित्सा, योग व प्राणायाम द्वारा इलाज किया जाएगा
– जीजे टाया जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा नवनिर्मित

उदयपुर। प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी झमक लाल टाया व गुणमाला देवी टाया की पुण्य स्मृति में देबारी में जीजे टाया जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा नवनिर्मित भवन आयुर्वेद एवं नेचुरोपैथी हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर का भव्य उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन करता वरिष्ठ चिकित्सक वाइस चांसलर गीतांजलि यूनिवर्सिटी के डॉक्टर एसके लुहाडिय़ा थे। मुख्य अतिथि डॉ मुकेश बडजात्या साहब ने नेफ्रोलॉजिस्ट जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल और विशिष्ट अतिथि पूर्व उपमहापौर पारस सिंघवी थे।  कार्यक्रम का शुभारंभ णमोकार महामंत्र के मंगल उच्चारण व भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया। तत्पश्चात ट्रस्ट के अध्यक्ष नेमीचंद पटवारी ने ट्रस्ट के सेवा प्रकल्पों के बारे में संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। शब्दों द्वारा स्वागत महेंद्र कुमार टाया ने दिया।  सभा में अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय राम धाम खेड़ापा से संत देवाराम महाराज का भी सानिध्य मिला। उन्होंने कहा कि आप प्रकृति से जुडो प्रकृति आपका सहयोग करेगी। डॉ एसके भाटी जोधपुर ने बताया कि इस अस्पताल में आयुर्वेद चिकित्सालय के साथ ही पंचकर्म चिकित्सा, प्राकृतिक चिकित्सा, योग व प्राणायाम के द्वारा निरोगिता प्रदान की जाएगी। इस अस्पताल में पैलिएटिव सेवा भी उपलब्ध रहेगी। 45 बेड वाले इस अस्पताल में रोगियों को ओपीडी और आईपीडी में अनुभवी विशेषज्ञों के द्वारा परामर्श दिया जाएगा। कार्यक्रम में नरेंद्र कुमार, विजय कुमार लोलावत, प्रकाश अखावत, रजनीकांत वरदावत व अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अर्चना पटवारी व ज्योति अखावत ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *