पल पल राजस्थान। महावीर व्यास
उदयपुर | ज़मीन एग्रीमेंट के नाम पर पीड़ित को डरा-धमकाकर 35 लाख 50 हजार रुपए की अवैध वसूली करने वाले गैंग के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले में एक और आरोपी नरेश पालीवाल को गिरफ्तार किया गया है, जो थाना अंबामाता का हिस्ट्रीशीटर है।
पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल ने बताया कि नाई थाने के हिस्ट्रीशीटर दिलीपनाथ और उसके साथियों ने सुखेर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को घर से जबरन अगवा किया। जान से मारने की धमकी देते हुए उसे बड़गांव तहसील कार्यालय ले जाकर ज़मीन का एग्रीमेंट करवाया। पीड़ित व उसकी बच्ची को नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर 35.50 लाख रुपए वसूले गए।
मामले की रिपोर्ट थाना सुखेर में दर्ज करवाई गई, जिसमें प्रकरण संख्या 121/2025 के तहत कार्रवाई की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरुप मेवाड़ा के निर्देशन और डिप्टी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जांच जारी है।
इससे पहले एक अन्य आरोपी नरेश वैष्णव को भी गिरफ्तार किया जा चुका है, जो वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है।
अन्य नामजद आरोपी हैं — दिलीपनाथ (सीसारमा), निलंबित कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह, गजेन्द्र चौधरी, देवेन्द्र उर्फ डेविड, शंकर सिंह, पीटू कलाल, नारायण दास सहित अन्य।
पुलिस का कहना है कि प्रकरण में गहन अनुसंधान जारी है और जल्द अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।
