पल पल राजस्थान / महावीर व्यास

उदयपुर- उदयपुर में कल्याणपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूर रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में युवक का एक पैर कटकर अलग हो गया। सूचना पर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस को शव रेलवे लाइन के बीच पड़ा मिला।
मृतक के दूसरे पैर और एक हाथ में गंभीर चोट थी। पुलिस ने मृतक की बॉडी को ऋषभदेव सरकारी हॉस्पिटल में रखवाया। जीआरपी थाने के हैड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त 30 वर्षीय राजेश कुमार मीणा पुत्र कालूराम निवासी बरना फला कल्याणपुर के रूप में हुई है। वह अहमदाबाद में मजदूरी का काम करता था।
घर से वापस अहमदाबाद के लिए जा रहा था। तभी लाइन क्रॉस करते वक्त अचानक वह ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना स्थल पर टर्न होने से युवक को ट्रेन दिखाई नहीं दी थी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार में दो छोटे बच्चे हैं।