सोलह श्रृंगार में सजी-धजी सुहागन महिलाओं ने किया दशामाता का पूजन

पल पल राजस्थान। महावीर व्यास
उदयपुर। जिले भर सहित शहर में चैत्र माह की कृष्ण पक्ष की दशमी सोमवार को दशामाता पर्व धूमधाम से मनाया गया। शहर के बड़गांव क्षेत्र में सोलह श्रृंगार में सजी-धजी सुहागन  महिलाओं  द्वारा दशा माता की पूजा-अर्चना के लिए अलग-अलग मंदिरों व पीपल के वृक्ष पर अल सुबह से ही शुभ मुहूर्त के अनुसार परम्परानुसार पूजन के लिए भीड़ देखी गई। महिलाओं ने अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना को लेकर व्रत रखकर विधि विधान से पीपल के पेड़ पर धागा बांधकर दशामाता की पूजा अर्चना की। होली के बाद नो दिनों तक लगातार पूजा अर्चना के बाद दसवें दिन सोमवार को अल सुबह नए वस्त्र धारण कर गीत गाती हुई पीपल के पेड़ के नीचे धूप, दीप, नेवैद्य आदि अर्पित कर दशामाता की विधिवत पूजा अर्चना कर पीपल एवं पथवारी की परिक्रमा करने के बाद कथा वाचन व श्रवण किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *