पल पल राजस्थान। महावीर व्यास
उदयपुर। औदिच्य समाज केन्द्रीय कार्यकारिणी विश्वेश्वर महादेव के तत्वावधान में समाज के समस्त कुटुम्ब का पहला होली स्नेह मिलन कार्यक्रम व फाग महोत्सव बड़गांव स्थित नारायण फार्म में उत्साह और उमंग के साथ आयोजित हुआ। औदिच्य समाज केन्द्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष कमलेश शर्मा
ने बताया कि समाज के समस्त भामाशाहों एवं प्रबुद्धजनों के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में सामाजिक समरसता के बीच गैर और घूमर की प्रस्तुतियों ने समा बांधा। फ़ागनियां वस्त्र में घूमर की ताल पर समाज की माता बहिनों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी और मेवाड़ी वेशभूषा में पुरुषों ने पूरे जोश और उमंग के साथ गैर नृत्य किया। इस आयोजन में समाज के सभी युवाओं ने पूर्ण सक्रियता के साथ अपनी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठजनों ने अपने इस आयोजन की सराहना करने हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कार्यक्रम में कथावाचक संत श्री कमलेंद्र शास्त्री का सानिध्य मिला। तत्पश्चात स्नेहभोज का आयोजन हुआ। अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने सामाजिक समरसता और एकता बनाएं रखने हुए समाज को एक मंच लाने के इस प्रयास को सफल बनाने में समाज के सभी वर्गों का आभार जताया। इस आयोजन में केन्द्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सहित समस्त कुटुंब अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, समस्त कुटुम्ब के सलाहकार मण्डल, वरिष्ठ प्रबुद्धजन, मातृशक्ति, युवा एवं बड़ी संख्या में बच्चें उपस्थित रहे।

