झामरकोटड़ा माइंस के बाहर से 39 गाड़ियां जब्त

39 vehicles seized without notice at Jhamarkotra RSMM mines in udaipur | झामरकोटड़ा  माइंस के बाहर 39 गाड़ियां जब्त की: आरटीओ की टीमें पहुंची, 29 तो बिना टैक्स  देने वाली तो 10

उदयपुर, वित्तीय वर्ष के आखिरी महीने में टैक्स वसूलने के लिए शुरू किए अभियान के तहत रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) ने कार्रवाई करते हुए उदयपुर शहर के पास स्थित झामरकोटड़ा माइंस पर जाकर वहां खड़े वाहनों को खंगाला। टीम ने 39 गाड़ियां जब्त की, जिनका टैक्स बकाया था। 10 गाड़ियां राजस्थान के बाहर की थी। उनसे जुर्माना भी वसूला गया।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा ने बताया- एडिशनल आरटीओ नानजी राम गुलसर व डीटीओ नितिन बोहरा आरएसएमएम की झामर कोटड़ा खदान क्षेत्र में पहुंचें। राज्य का बिना कर जमा कराए 29 और अन्य राज्यों के 10 वाहन पाए गए। दोनों अधिकारियों ने सोमवार को इन वाहनों के कर संबंधी दस्तावेजों की जांच की, जिसमें राजस्थान राज्य का कर जमा होना नहीं पाया गया।

इसके साथ ही पूरे उदयपुर परिवहन क्षेत्र में सोमवार शाम तक विभिन्न प्रकार के यात्री और भारी वाहनों के नियम विरूद्ध संचालन की जांच क्षेत्र के 15 विभागीय उड़नदस्तों की ओर से संबंधित जिला परिवहन अधिकारियों के साथ की गई। चैकिंग के दौरान कुल 522 वाहनों के चालान बनाए जाकर 15 लाख रुपए की जुर्माना राशि वसूल करते हुए 327 वाहनों को जब्त किया गया है।

82 प्रतिशत राजस्व अर्जित

उन्होंने बताया- वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार की ओर से विभाग को आवंटित राजस्व लक्ष्य का उदयपुर क्षेत्र में 82 प्रतिशत राजस्व अर्जित की जा चुकी है। आरटीओ विश्वकर्मा ने कर चोरी करने वाले वाहन स्वामियों के विरूद्ध और अधिक कठोर रुख अपनाते हुए अधीनस्थ जिला परिवहन अधिकारियों व उड़नदस्ता प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि बिना कर जमा कराकर संचालन करने वाले वाहनों से न सिर्फ कर मय ब्याज, पेनल्टी वसूला जाए बल्कि इन वाहनों के विरूद्ध परमिट शर्तों के उल्लंघन की धाराओं को जोड़ते हुए चालान बनाये जाए ताकि वाहन स्वामी को चालान भुगतने के लिए 10 हजार रुपए का और अधिक भुगतान करना पड़े।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *