ऋषभदेव। ऋषभदेव के एनएच-48 पर आसाम पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर ऋषभदेव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतका की उम्र लगभग 14 से 15 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस को शक है कि युवती किसी वाहन से गिर गई होगी, लेकिन इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम और गहन जांच के बाद ही हो सकेगी।
पुलिस जुटी जांच में
शव की शिनाख्त के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं। आसपास के थानों में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है, ताकि युवती की पहचान हो सके।
ऋषभदेव थाना अधिकारी ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह हादसा है या कोई अन्य मामला।
इलाके में फैली सनसनी
युवती का शव मिलने से स्थानीय लोग दहशत में हैं। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को युवती के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत ऋषभदेव थाना पुलिस से संपर्क करें। मामले की जांच जारी है, और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है।