“तुमको मेरी कसम” का उदयपुर में भव्य प्रीमियर: अनुपम खेर,ईशा देओल,अदा शर्मा सहित फिल्म की पूरी कास्ट रही मौजूद

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

बॉलीवुड के दीवानों के लिए उदयपुर का ये रविवार यादगार बन गया! मौका था आईवीएफ मैन डॉ. अजय मुर्डिया की प्रेरणादायक जिंदगी पर बनी फिल्म “तुमको मेरी कसम” के प्रीमियर का, और शहर का पीवीआर सिनेमा सितारों की जगमगाहट से रोशन हो उठा।

बॉलीवुड सितारों की शाही एंट्री!
जब अनुपम खेर, अदा शर्मा, ईशा देओल, इश्वाक सिंह, मेहरजान मज्दा और सुशांत सिंह रेड कार्पेट पर उतरे, तो दर्शकों का जोश सातवें आसमान पर था। उनके साथ मौजूद थे डॉ. अजय मुर्डिया और पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, जिन्होंने इस खास मौके पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

लंबे समय बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही ईशा देओल भी फैंस के लिए एक सरप्राइज पैकेज रहीं। 2015 के बाद अब वह बड़े पर्दे पर लौट रही हैं, और उनके लुक्स से लेकर परफॉर्मेंस तक सबकुछ चर्चा में है!

आपको बता दे की
फिल्म को निर्देशित किया है विक्रम भट्ट ने, जो अपने थ्रिलर और इमोशनल ड्रामा के लिए मशहूर हैं। उन्होंने इस फिल्म की कहानी भी खुद लिखी है, जो समाज को एक नई दिशा दिखाने वाली है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *