उदयपुर में मंदिर जा रहे युवक पर चाकू से हमला, घटना का वीडियो आया सामने

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

Udaipur News उदयपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र के बापूनगर में सोमवार सुबह एक व्यक्ति पर चाकू से हमला करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, ओम श्रीमाली नामक व्यक्ति जब पूजा करने के लिए जा रहे थे, तभी उनके पड़ोस में रहने वाले युवक ऋतिक श्रीमाली ने उन पर पीछे से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल ओम श्रीमाली को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद बड़गांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी ऋतिक श्रीमाली को डिटेन कर लिया गया है।
हालांकि, इस हमले की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है, जिससे मामले की तह तक पहुंचने में मदद मिलने की संभावना है।

Spread the love