दो मोबाइल, तीन हजार रुपए रखे थे

उदयपुर। उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में शहर के टाउन हॉल रिंग रोड पर गुरुवार देर शाम (करीब 8 बजे) एक बड़ी वारदात हुई। स्प्लेंडर बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाश एक बुजुर्ग महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए।
बुजुर्ग महिला अपनी परिचित एक अन्य महिला के साथ टाउन रोड पर लिबर्टी एसोसिएट के शोरूम पर खरीदारी करने आई थीं। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि बदमाश उनकी रेकी करते हुए पीछा कर रहे थे। स्कूटी सवार महिलाएं जैसे ही शोरूम के बाहर रुकीं और उतरीं, तभी बदमाशों ने बाइक चालू करते हुए महिला के कंधे पर लटका पर्स छीना और तुरंत मौके से भाग निकले।
महिला के पर्स में दो मोबाइल फोन, लगभग तीन हजार रुपए नकद और उनके जरूरी डॉक्यूमेंट्स रखे हुए थे। महिला के चिल्लाने पर शोरूम स्टाफ और आसपास के लोग दुकानों से बाहर आए और बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे हाथ नहीं आ पाए। यह ध्यान देने वाली बात है कि करीब पाँच माह पहले भी पंचवटी चौराहे के पास इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें बदमाशों ने स्कूटी सवार बुजुर्ग महिला को निशाना बनाकर पर्स छीना था।
