एटीएम को तोड़कर कैश चुराने का प्रयास

उदयपुर. उदयपुर. के डबोक थाना क्षेत्र में सांगवा मार्ग पर हुई एक घटना की खबर है, जिसमें एक बदमाश ने हिताची कंपनी के एटीएम को तोड़कर कैश चुराने का प्रयास किया। यह वारदात बीती रात को हुई, जिसका पूरा घटनाक्रम एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज में एक नकाबपोश बदमाश को लोहे के सरिए की मदद से एटीएम मशीन को तोड़ने के लिए लगभग 15 से 20 मिनट तक मशक्कत करते हुए देखा जा सकता है।

गनीमत यह रही कि मशीन का लॉक सिस्टम और उसकी मजबूती के कारण वह बदमाश अपने प्रयास में सफल नहीं हो पाया और कैश निकालने में विफल रहा। वारदात के समय एटीएम पर कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था

इस घटना का पता तब चला जब सुबह एक स्थानीय व्यक्ति एटीएम से पैसे निकालने पहुँचा और उसने मशीन को क्षतिग्रस्त देखा। उसने तत्काल आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद वहाँ भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत डबोक थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुँची, एटीएम का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिए हैं। अब पुलिस इन फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Spread the love