
पल पल राजस्थान
उदयपुर। उदयपुर-चंडीगढ़ नई रेल सेवा 27 सितंबर 2025 शुरू होने जा रही है। इस नई रेलगाड़ी को बासंवाड़ा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को शुभारंभ करेंगे। रेलवे ने इसका कार्यक्रम जारी कर दिया है। रेलवे के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बांसवाड़ा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए पहली सीधी रेल सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। 25 को उदयपुर, मावली जंक्शन और भीलवाड़ा स्टेशनों पर भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वागत कार्यक्रम होंगे। नियमित रेल सेवा का संचालन 27 सितंबर 2025 से शुरू होगा।
सप्ताह में 2 दिन चलने वाली इस ट्रेन के संचालन से इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले स्थानों के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। इस ट्रेन के संचालन से दो प्रमुख पर्यटन स्थल उदयपुर व चंडीगढ़ आपस में ट्रेन से सीधे रूप से जुड़ जाएंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार नियमित संचालन के अंतर्गत गाडी संख्या 20989, उदयपुर सिटी-चंडीगढ द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस नई रेल सेवा उदयपुर सिटी से प्रत्येक बुधवार व शनिवार को 16.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.50 बजे चंडीगढ पहुचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 20990, चंडीगढ-उदयपुर सिटी द्वि.साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस नई रेलसेवा 28 सितंबर से चंडीगढ से प्रत्येक गुरुवार व रविवार को 11.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 5.25 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। यह ट्रेन रूट पर उदयपुर के राणा प्रतापनगर, मावली, कपासन, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जीन्द, नरवाना, कैथल, कुरूक्षेत्र व अम्बाला कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाडी में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 06 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बें होगें।