उदयपुर के सज्जनगढ़ वन्य जीव अभ्यारण्य में फिर भड़की आग, तेज हवाओं से बेकाबू हुई लपटें

पल पल @ महावीर व्यास

उदयपुर के प्रसिद्ध सज्जनगढ़ वन्य जीव अभ्यारण्य में आज सुबह एक बार फिर आग लग गई। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पहाड़ियों से उठता घना धुआं दूर-दूर तक देखा जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, बीते तीन दिनों से लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। वन विभाग और दमकल कर्मी आग बुझाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं, लेकिन तेज हवाओं के चलते आग बार-बार विकराल रूप ले रही है। इससे दमकलकर्मियों और वन विभाग के अधिकारियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सज्जनगढ़ की पहाड़ियों में लगी इस आग से वन्य जीवों के जीवन पर भी संकट मंडराने लगा है। यहां विभिन्न प्रकार के पक्षी, तेंदुए, हिरण और अन्य वन्य जीव रहते हैं, जो आग के कारण खतरे में पड़ सकते हैं। वन विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। ड्रोन और आधुनिक तकनीकों की मदद से प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है। वहीं, स्थानीय प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से तेजी से प्रभावी कदम उठाने की अपील की है ताकि जंगलों और वन्यजीवों को ज्यादा नुकसान न पहुंचे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *