
उदयपुर, राजस्थान – उदयपुर के एक व्यापारी ने भीलवाड़ा के एक प्रॉपर्टी-डीलर और उसके साथियों पर करीब 2.93 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। यह मामला कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद प्रतापनगर थाने में दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता, उदयपुर निवासी 57 वर्षीय नासिर मोहम्मद, ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भीलवाड़ा के निजाम मोहम्मद मंसूरी सहित पांच लोगों ने जमीन और हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर उनसे बड़ी रकम हड़प ली।
धोखाधड़ी की पूरी कहानी:
- लालच का जाल: आरोपियों ने नासिर मोहम्मद को भीलवाड़ा के जमीन सौदों और सीएम हाउसिंग स्कीम (CM Housing Scheme) में साझेदारी का झूठा झांसा दिया।
- फर्जीवाड़े का तरीका: आरोपियों ने नकली दस्तावेज बनाकर सौदे पूरे होने का भरोसा दिलाया। नासिर मोहम्मद से खाली स्टाम्प पेपर और चेक पर दस्तखत करवाए गए, जिनका बाद में गलत इस्तेमाल किया गया।
- करोड़ों का लेन-देन: नासिर मोहम्मद ने आरटीजीएस के जरिए आरोपियों को कुल 3 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। इसमें से 2 करोड़ 84 लाख रुपये मूल राशि थी, जबकि 9 लाख रुपये ब्याज के रूप में दिए गए थे, जिससे कुल धोखाधड़ी 2.93 करोड़ रुपये की हुई।
- धमकी और उत्पीड़न: जब नासिर मोहम्मद ने अपना पैसा वापस मांगा, तो आरोपियों ने न केवल पैसा लौटाने से मना कर दिया, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों ने उन्हें लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर डराया और कहा कि अगर 3 लाख रुपये उनके बताए खाते में नहीं डाले गए तो उनके परिवार को जान से मार दिया जाएगा।
इन लोगों पर हुआ मामला दर्ज:
यह मामला निजामुद्दीन मंसूरी, सलमा बानो, बेबी बानो, मोहम्मद शकील, और जाकिर मोहम्मद के खिलाफ दर्ज किया गया है। प्रतापनगर थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले को भीलवाड़ा की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया है।
इस घटना से यह साफ होता है कि दूसरे शहरों में निवेश करते समय सावधानी बरतना और पूरी जांच-पड़ताल करना कितना जरूरी है।