दूदू में उदयपुर आ रही स्लीपर बस बेकाबू होकर पलटी: कमल सिंह की मौके पर मौत !

दूदू – हिसार से उदयपुर जा रही एक बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। जबकि 8 लोग घायल हो गए। घटना जयपुर जिले के दूदू के मौखमपुरा थाना क्षेत्र की है।
थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया की शुक्रवार सुबह साढे 5 बजे उदयपुर जा रही एक निजी बस पालू गांव के पास बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में उदयपुर निवासी कमल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 8 लोग घायल हो गए। जिन्हें बिचून के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बताया की बस में कुल 40 यात्री सवार थे। हादसे में घायल 8 लोगों में से एक को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया है। मृतक कमल सिंह के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवा दिया है।

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं क्रेन की मदद से बस को सीधा कर साइड में कराकर ट्रैफिक सुचारू किया।

सीआई ने कहा-मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love