पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
Udaipur News उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने बड़गांव में 60 फीट सड़क की सीमा में आ रहे निर्माणों को ध्वस्त किया। इसके तहत तीन दुकानें और एक बड़ी बिल्डिंग को तोड़ा गया।
यूडीए की टीम ने बड़गांव की मुख्य सड़क सीमा में स्थित दो दुकानों को तोड़ने के बाद एक कई मंजिला भवन को भी गिरा दिया। यूडीए कमिश्नर राहुल जैन ने जानकारी दी कि बड़गांव मुख्य मार्ग को 2022 में 60 फीट चौड़ा करने का प्रस्ताव पास किया गया था। इसके बाद सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू किया गया था, लेकिन कुछ मकान मालिकों ने इसका विरोध किया और मामला कोर्ट में पहुंच गया। तब से यह मामला अटका हुआ था। अब यूडीए को इन मकान मालिकों की सहमति मिल गई है, जिसके बाद आज से इन निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई है।
इस कार्रवाई के दौरान पटवारी सुरपाल सिंह सोलंकी के साथ होमगार्ड के जवान भी मौजूद थे। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर मौजूद थे।
यूडीए का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण के काम को तेजी से पूरा किया जाएगा, ताकि बड़गांव क्षेत्र में यातायात की समस्या का समाधान हो सके।