कानोड़ सीएचसी में शनिवार रात्रि को हुईं शराब पार्टी मामले में दो डाक्टरों को किया एपीओ।

पल पल राजस्थान – अभिषेक धींग

Udaipur News उदयपुर जिले के कानोड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को रात्रि को हुईं शराब पार्टी मामले ब्लॉक सीएमएचओ डॉ . साकेत जैन सहित जांच टीम पहुंची कानोड़ चिकित्सालय जांच टीम ने सुनें आमजन के विचार और जांच टीम के सामने नहीं पहुंचें दोनों डॉक्टर, सीएचसी पहुंचे लोगों ने जांच टीम के साथ की जमकर की बहस और अपना गुस्सा टीम के ऊपर उतारा गया और माहौल गरमाया। कानोड़ थाना पुलिस को माहौल शांत के लिए बुलाया गया। चिकित्सालय प्रभारी डॉ पवन जाट पर आरोप प्रत्यारोप लगाने पर माहौल गरमाया और डॉ जाट के समर्थन में पहुंचे ग्रामीण बोले जांच टीम को बोला दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करो। डॉ . सुरेन्द्र कुमार बिजारणियां व डॉ . राजेश करणपुरिया दो डॉक्टरों को किया गया एपीओ।

Spread the love