कड़ाके की ठंड का टॉर्चर, जयपुर सहित कई जिलों में 17 जनवरी तक बढ़ीं स्कूल की छुट्टियां

राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली सर्दी और शीतलहर के चलते स्कूली बच्चों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। प्रदेश में कड़ाके की ठंड के प्रकोप को देखते हुए जयपुर सहित करीब आधा दर्जन जिलों के प्रशासन ने शीतकालीन अवकाश को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। पहले स्कूलों में 10 जनवरी तक की छुट्टियां घोषित की गई थीं, लेकिन मौसम के बिगड़ते मिजाज को देखते हुए अब कई जगहों पर 17 जनवरी तक छोटे बच्चों के स्कूल बंद रहेंगे।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी दर्ज की गई। सीकर और नागौर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे (माइनस में) पहुंच गया, जबकि अन्य जिलों में भी पारा 2.0 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है। इसी बर्फीली सर्दी को देखते हुए सीकर जिला प्रशासन ने पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए 17 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। जयपुर में भी स्कूली बच्चों को राहत देते हुए छुट्टियों के आदेश जारी किए गए हैं।

शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने केवल छुट्टियां ही नहीं बढ़ाई हैं, बल्कि कक्षा 6 से ऊपर के विद्यार्थियों के लिए स्कूल की टाइमिंग में भी बदलाव किया है। सुबह की कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए स्कूल देरी से खोलने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक शीतकालीन लहर का असर कम होने के आसार नहीं हैं, जिसके चलते प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

जानिए किन-किन जिलों में बढ़ाया गया अवकाश

  • जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से कक्षा एक से 5 वीं तक के बच्चों की छुट्टियां 12 और 13 जनवरी तक बढ़ा दी है। आंगनबाड़ी केंद्रों में भी 6 साल तक के बच्चों की छुट्टियां कर दी गई।
  • जालोर में जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से कक्षा एक से 5 वीं तक के बच्चों के लिए 12 से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।
  • दौसा में जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से कक्षा एक से 8 वीं तक के बच्चों के लिए सोमवार 12 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है।
  • नागौर में जिला कलेक्टर की ओर से प्री प्राइमरी से लेकर 5 वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए सोमवार 12 जनवरी और मंगलवार 13 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है।
  • झुंझुनूं में जिला कलेक्टर की ओर से कक्षा एक से 8 वीं तक के बच्चों के लिए 12 और 13 जनवरी को अवकाश घोषित कर दिया गया है।
  • जैसलमेर में जिला कलेक्टर की ओर से कक्षा एक से लेकर 8 वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए 12 जनवरी से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।
  • सीकर में जिला कलेक्टर की ओर से कक्षा एक से 5 वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए 12 जनवरी से 17 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। कक्षा 6 से 12 वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल का समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।

विशेष नोट – उक्त सभी आदेश जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर समान रूप से लागू होंगे।

Spread the love