पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। उदयपुर के सवीना थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने एक युवक से शराब के लिए रुपए मांगे। नहीं देने पर मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि सेक्टर-7 शांतिनगर निवासी अरुणदास रंगास्वामी ने मामला दर्ज कराया। बताया कि वह 12 अप्रेल रात 10 बजे दोस्त कन्हैयालाल बंजारा के साथ टेंपो में घाटी स्थित रिश्तेदार के मकान पर जा रहा था। दोस्त कन्हैयालाल रिश्तेदार के घर में गया और वह बाहर टेंपो में बैठा रहा। इसी दौरान बिट्टू व साहिल नाम के दो जने आए और शराब के लिए रुपए मांगे। रुपए देने से इनकार किया तो दोनों बदमाशों ने जमकर मारपीट कर दी। हल्ला होने पर आए लोगों ने बीच बचाव किया।