पल पल राजस्थान
Jaipur News जयपुर में युवक ने गर्भवती पत्नी और विधवा चाची के चेहरे-सिर पर हथौड़े से करीब 10 वार किए थे। दोनों की हत्या के बाद युवक पंकज कुमावत ने भी सुसाइड कर लिया था। मंगलवार को तीनों का पोस्टमॉर्टम किया गया। दोनों महिलाओं के चेहरे और सिर पर 10-10 चोट के निशान हैं।
कांवटिया हॉस्पिटल के अतिरिक्त अधीक्षक धीरज वर्मा ने बताया- पत्नी सुनीता कुमावत और चाची मधु कुमावत (55) के सिर, चेहरे व गाल पर हथौड़े की करीब 8 से 10 चोट पड़ी थी। सिर की हड्डी कई जगह से चकनाचूर हो गई। जो ब्रेन के अंदर तक घुस गई थीं। इस वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि पंकज के पिता ने करीब दो साल पहले पुश्तैनी मकान एक करोड़ रुपए में बेचा था। इसमें से तीनों भाइयों को 25-25 लाख रुपए दे दिए थे। तीनों ने अपने अलग-अलग मकान बना लिए थे। आर्थिक तंगी जैसी बात से परिवार दबी जबान में इनकार कर रहा है।

सीआई करधनी सवाई सिंह ने बताया- पुलिस ने घटना के बाद मौके से तीनों के मोबाइल, इलाके में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और बच्चों के बयानों को रिकॉर्ड में रख लिया है। अब तीनों के मोबाइल फोन को खोल कर उसकी जांच की जाएगी।
बच्चों से पूछताछ करनी है कि आखिर कैसे यह घटना हुई थी। बेटे यांश कुमावत (9) को उसके चाचा और भतीजे हिमांक (9) को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया था। सुनीता के भाई की रिपोर्ट पर मृतक पंकज कुमार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
वहीं, पंकज के विसरा को जांच के लिए एफएसएल भेजा गया है। इससे पता चलेगा कि वारदात के दौरान आरोपी ने किसी प्रकार का कोई नशा किया हुआ था या नहीं। दोनों महिलाओं के भी विसरा जांच के लिए एफएसएल को भेजे जाएंगे।
अभी तक परिवार ने भी घटना को लेकर पुलिस के साथ कोई जानकारी साझा नहीं की है। न ही पंकज कुमावत के बारे में कोई जानकारी दी है कि क्या वह आर्थिक तंगी से कैसे लड़ रहा था। करीब दो साल पहले ही उसने परिवार से अलग होकर यहां पर मकान बनाया था। पंकज कुमावत ने मकान भी काफी अच्छा बनाया हुआ है।