पल पल राजस्थान
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले के चक महुड़ी गांव में सातवीं कक्षा के छात्र ने अपने ही घर के आंगन में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना रविवार शाम की है। मृतक राहुल रोत, चक महुड़ी गांव का रहने वाला था। मां मजदूरी पर गई हुई थी और पिता पहले से ही गंभीर रूप से घायल होकर बिस्तर पर हैं। ऐसे में राहुल अपने छोटे भाई-बहनों के साथ आंगन में खेल रहा था। लेकिन इसी दौरान उसने कपड़े सुखाने के तार पर रुमाल से फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। छोटे भाई-बहनों के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई।
कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल नारायणलाल खराड़ी ने बताया कि नाबालिग के चाचा गोविंद रोत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। राहुल के पिता दिलीप रोत एक हादसे के बाद चलने-फिरने में असमर्थ हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए डूंगरपुर अस्पताल पहुंचाया। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।