पल पल राजस्थान
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के माथूगामडा पाल में एक महिला ने अपने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं, पीहर पक्ष ने मौत पर संदेह जताया है। सदर थाने के एएसआई अरविन्द आमलिया ने बताया कि उदयपुर जिले के लराठी निवासी नारायणलाल मीणा ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी माया की शादी माथुगामडा पाल निवासी सोमा परमार से करवाई थी। उसके ससुराल से शुक्रवार को फोन आया कि उसकी बेटी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पीहर पक्ष मौके पर पहुंचा तो माया का शव घर के अंदर खांट पर था। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं, पुलिस ने शव को मौके से उठवाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। जहां पीहर पक्ष ने संदिग्ध हालात में मौत का संदेह जताया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।