माँ का वो आखिरी पुकारना और पानी में तैरती लाश, उदयपुर की इस तस्वीर ने रूह कंपा दी

उदयपुर। उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र से एक बेहद दुखद और रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ भूताला के घाटा गांव में एक 5 साल के मासूम बच्चे की पानी के खुले टैंक में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा अपने घर के बाहर बेफिक्र होकर खेल रहा था। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने और टैंक का ढक्कन खुला रहने की एक छोटी सी लापरवाही ने हंसते-खेलते परिवार की खुशियां हमेशा के लिए छीन लीं।

मृतक की पहचान गणेश पुत्र शंकर गमेती के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गणेश रोज की तरह अपने घर के आंगन और बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह अचानक घर के पास ही बने पानी के टैंक के पास पहुंच गया। टैंक पर कोई ढक्कन या सुरक्षा घेरा न होने के कारण बच्चा अनियंत्रित होकर गहरे पानी में जा गिरा। घर के भीतर काम कर रही मां को इस बात का जरा भी अहसास नहीं हुआ कि बाहर क्या अनहोनी हो चुकी है।

करीब डेढ़ घंटे बाद जब मां अपने बेटे को पुकारते हुए बाहर आई और वह कहीं नजर नहीं आया, तो परिजनों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में पूरे गांव और पड़ोस में तलाश की गई, लेकिन गणेश का कोई सुराग नहीं लगा। इसी दौरान परिजनों की नजर खुले पड़े पानी के टैंक पर गई। जब उन्होंने धड़कते दिल के साथ टैंक के भीतर झांका, तो वहां का मंजर देखकर उनकी चीख निकल गई। गणेश का निष्प्राण शरीर पानी की सतह पर तैर रहा था।

घटना की सूचना मिलते ही गोगुंदा थानाधिकारी श्याम सिंह चारण पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मासूम के शव को टैंक से बाहर निकाला और तुरंत गोगुंदा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया गया।

मासूम रोजाना की तरह अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी अचानक खुले टैंक में गिर गया। - Dainik Bhaskar

जांच में यह बात साफ तौर पर सामने आई है कि यह हादसा केवल एक संयोग नहीं बल्कि गंभीर लापरवाही का परिणाम है। टैंक का मुंह पूरी तरह खुला था और उस पर पत्थर या कवर जैसी कोई चीज नहीं रखी गई थी। मजदूरी कर परिवार पालने वाले शंकर गमेती के तीन बच्चों में से एक गणेश की इस असामयिक मौत ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। थानाधिकारी ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए क्षेत्र के तमाम लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों के आसपास बने टैंकों और कुओं को सुरक्षित रखें, ताकि फिर कभी कोई मां अपने लाल को इस तरह न खोए।

Spread the love