पल पल राजस्थान
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुवाना गांव स्थित एक धर्मस्थल में मंगलवार सुबह एक युवक का शव फंदे से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की पहचान कोटड़ी निवासी 30 वर्षीय गणेश साहू के रूप में हुई है। शव मंदिर परिसर के टीनशेड में लोहे की एंगल से लटका हुआ था। शव के ठीक नीचे युवक की बाइक खड़ी थी, जिससे मामला और भी संदिग्ध नजर आ रहा है। सुबह जब लोग मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे, तो उन्होंने फंदे से लटकी बॉडी देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर बड़ी संख्या में गांववालों की भीड़ भी जमा हो गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल की मोर्च्युरी में रखवाया है।
परिजनों का आरोप:
मृतक के परिजनों ने बताया कि गणेश सोमवार को भीलवाड़ा जमीन की रजिस्ट्री करवाने आया था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। सुबह उसकी लाश मंदिर में मिली, जिससे परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। परिजनों ने मोर्च्युरी के बाहर धरना देकर शव लेने और पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि पहले पुलिस हत्या की जांच की दिशा स्पष्ट करे, फिर आगे की कार्रवाई होगी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व युवक की कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं।
