हादसे के बाद बस से निकला तस्करी का ‘कड़वा’ सच, ऋषभदेव में ट्रक से टकराई स्लीपर कोच बस, 2 की मौत

उदयपुर/ऋषभदेव। नेशनल हाईवे-48 पर बीती रात हुए एक भीषण सड़क हादसे ने न केवल दो घरों के चिराग बुझा दिए, बल्कि निजी बसों में यात्रियों की आड़ में चल रहे तस्करी के काले खेल का भी भंडाफोड़ कर दिया है। ऋषभदेव थाना क्षेत्र के पीपली-अ गांव के पास रात करीब 2 बजे एक निजी वीडियो कोच बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस ड्राइवर सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। लेकिन जब पुलिस राहत कार्य के लिए मौके पर पहुंची, तो बस के लगेज चैंबर की तलाशी में लकड़ी के बॉक्स के अंदर छिपाकर रखी गई अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद हुई।

जानकारी के अनुसार, यह निजी बस उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गुजरात के सूरत जा रही थी। हाईवे पर आगे चल रहे एक ट्रक में बस इतनी तेजी से घुसी कि बस का अगला हिस्सा (केबिन) पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब क्षतिग्रस्त बस का मुआयना किया और सामान की जांच की, तो वे दंग रह गए। बस में यात्रियों के सामान के नीचे लकड़ी के बक्से रखे थे, जिनमें अवैध शराब भरी हुई थी। माना जा रहा है कि यात्रियों की आड़ में इस शराब को खपाने के लिए गुजरात ले जाया जा रहा था।

ऋषभदेव थानाधिकारी हेमंत अहारी ने बताया कि हादसे में घायल हुए सभी 13 लोगों को बेहतर इलाज के लिए उदयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को ऋषभदेव अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है और उनकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने बस से बरामद अवैध शराब को जब्त कर लिया है और अब बस मालिक व ट्रांसपोर्टर के खिलाफ आबकारी अधिनियम और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्रेन की मदद से बस को हटाकर हाईवे पर यातायात को फिर से सुचारू कराया गया है।

Spread the love