
बहनों से छेड़छाड़ और फब्तियां कसने से रोका तो बदमाशों ने घर में घुसकर पूरे परिवार पर हमला कर दिया। आरोपियों ने 2 नाबालिग लड़कियों, उनके पिता और भाई के साथ तलवारों, पाइप और चाकू से हमला कर दिया।
इस हमले में परिवार की 2 नाबालिग लड़कियों सहित कुल 4 घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। मामला भीलवाड़ा के प्रतापनगर थाना इलाके का शुक्रवार देर रात का है।
प्रताप नगर SHO सुरजीत कुमार ने बताया- पीड़ित पक्ष ने रिपोर्ट दी है। इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। दोनों बच्चियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
बहनों को देख फब्तियां कसते थे बदमाश
पीड़ित भाई ने पुलिस ने 2 युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। भाई ने रिपोर्ट में बताया- दो लड़के हैं, जिनका नाम मोनू पठान और दानिश नीलगर है। ये दोनों मेरी बहनों को आए दिन परेशान करते हैं। उन्हें देखकर फब्तियां कसते और छेड़छाड़ करते हैं। इसको लेकर कुछ दिन पहले हमने उन्हें समझाया भी था।
लाठियां, चाकू लेकर घर में घुसे, मारपीट की
रिपोर्ट में पीड़ित भाई ने बताया- कल (शुक्रवार) रात वह घर पर खाना खाने के लिए आया। तब दोनों अपने कुछ साथियों के साथ तलवार, चाकू, लाठी, पाइप लेकर हमारे घर में घुस गए और आते ही हमारे साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने बीच बचाव में आईं दोनों बहनों को मारा।
पिताजी पर भी हमला किया। जब रोकने के लिए पीड़ित ने बीच-बचाव किया तो उसे पीटा। इस दौरान चाकू एक बहन को लग गया। वहीं बदमाशों ने दूसरी बहन के सिर पर पाइप से वार किया। इस हमले में दोनों घायल हो गईं जिनका इलाज किया जा रहा है।
हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
पीड़ित ने बताया कि पिछले 6-7 महीने से ये बदमाश परिवार को परेशान कर रहे थे। जान से मारने की भी धमकी दे रहे थे। सूचना मिलने पर प्रतापनगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़ितों के बयान लिए और मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू की है।