पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। प्रदेशभर में अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई जारी है। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में अवैध मदिरा निर्माण, भंडारण, परिवहन और विक्रय पर रोक लगाने के लिए विशेष निरोधात्मक अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत अप्रैल माह में प्रभावी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने 2 लाख 590 लीटर वॉश नष्ट की। इसके साथ ही 1122 प्रकरण दर्ज किए गए और 625 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
विभाग की कार्रवाई यहीं नहीं रुकी। अभियान के दौरान अवैध शराब के खिलाफ की गई जब्ती में देशी मदिरा की 6965 बोतलें, भारत निर्मित विदेशी मदिरा की 504 बोतलें, बीयर की 1871 बोतलें, अवैध मदिरा की 5588 बोतलें, 20 लीटर स्प्रिट, और 21 किलोग्राम भांग जब्त की गई।
अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रदीप सिंह सांगावत ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त 24 दुपहिया वाहन, 3 हल्के चारपहिया वाहन, कुल 27 वाहनों को जब्त किया गया है।
प्रदेशभर में आबकारी विभाग की यह मुहिम लगातार जारी है और विभाग ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया हुआ है।