
अजमेर में समाजसेवा में अग्रणी संगठन श्री राम सेना हिंदुस्तान द्वारा एक बार फिर मानवता और सेवा का परिचय देते हुए अजमेर शहर में ट्रैफिक कर्मियों के लिए रेनकोट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ट्रैफिक कर्मचारियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया। श्री राम सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष देवीलाल सोनी ने बताया कि अजमेर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए दिन-रात सेवा देने वाले ट्रैफिक कर्मी बारिश में भीगते हैं, जिससे उनकी वर्दी व मोबाइल फोन खराब हो जाते हैं। इससे न केवल कर्मियों को असुविधा होती है, बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित होती है। ऐसे में ट्रैफिक कर्मियों को सहयोग देने के उद्देश्य से सेना की टीम ने सभी को रेनकोट वितरित किए, ताकि वे बारिश और धूप में भी बिना परेशानी के अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। उन्होंने कहा कि श्री राम सेना हिंदुस्तान लगातार सामाजिक कार्यों में भाग लेती रही है। चाहे वह नि:शुल्क भंडारे का आयोजन हो, गाय सेवा, गरीब बच्चों की सहायता, या पुलिस विभाग के सहयोग की बात हो, सेना हमेशा अग्रसर रहती है। इस पहल से ट्रैफिक कर्मियों में उत्साह का माहौल देखा गया। ट्रैफिक विभाग सीओ आयुष वशिष्ठ सहित अन्य अधिकारियों ने इस सहयोग के लिए श्री राम सेना हिंदुस्तान का आभार व्यक्त किया और संगठन की समाजसेवा की सराहना की। इस अवसर पर संगठन के सभी प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर ट्रैफिक कर्मियों का उत्साहवर्धन किया और सेवा के इस कार्य को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया।