पल पल राजस्थान
अजमेर। अजमेर के नला बाजार में एक दुकानदार के साथ हुई मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें ई-रिक्शा चालक और उसके साथी आरोपित हैं। व्यापारी ने कोतवाली थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दुकानदार रितिक ने बताया कि वह नला बाजार स्थित होटल आरजू के सामने सूट और दुपट्टे की दुकान पर काम करता है। बुधवार को जब वह और उसके मालिक दुकान में बैठे थे, एक ग्राहक आने पर रितिक बाहर गया ताकि उसे सूट दिखा सके। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहा एक ई-रिक्शा चालक अचानक रितिक के पैर पर चढ़ा गया।
रितिक ने बताया कि जब उसने ई-रिक्शा चालक को समझाने की कोशिश की, तो चालक ने उसे गालियाँ दीं। इसके बाद चालक अपने अन्य साथियों के साथ दुकान में घुसा और रितिक तथा उसके मालिक के साथ मारपीट की। जब अन्य व्यापारी मौके पर पहुंचे तो आरोपीयों ने तोड़फोड़ और गाली-गलौज भी की।
इस घटना के बाद नला बाजार के व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर कोतवाली थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। व्यापारियों का कहना है कि इस प्रकार की घटना व्यापारिक माहौल के लिए हानिकारक है और पुलिस को मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और घटना की सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।