पल पल राजस्थान / डेस्क
चित्तौड़गढ़। जिले के मंगलवाड़ में सोमवार सुबह करीब 9:30 पर अपनी दुकान के बाहर खड़े व्यापारी धर्मेंद्र मेघवाल को अचानक आए युवकों ने लात- घूंसों से पीट दिया पीड़ित ने बताया की तीनों आरोपियों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। लात-घूंसों और डंडों से पीटा। जाते-जाते आरोपियों ने धमकी दी कि अगर उसने चौराहा पार किया या गांव से बाहर निकला, तो उसे मौत के घाट उतार देंगे। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मारपीट की घटना साफ दिखाई दे रही है।पीड़ित ने मंगलवाड़ थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मांग है कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही पीड़ित ने अपने और परिवार को सुरक्षा देने की भी गुहार लगाई है।
व्यापारी बोले- सख्त कार्रवाई हो
घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित ने बताया कि हमलावरों ने उसे धमकी दी कि जब वह रात को अपने घर लौटेगा, तब रास्ते में रोककर फिर हमला करेंगे। पीड़ित को आसपास के व्यापारियों ने बचाया। फिलहाल घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, थानाधिकारी भगवान लाल ने बताया कि मामले की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच करके जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी।