शैलेश लोढ़ा पहुंचे उदयपुर, सृजन आर्ट एण्ड म्यूजिक एकेडमी का किया शिलान्यास

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। उदयपुर संगीत कलाकारों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें मंच प्रदान करनें हेतु सृजन द स्पार्क उदयपुर के बहुप्रतिक्षित स्वप्न सृजन आर्ट एण्ड म्यूजिक एकेडमी निर्माण करनें का आज अम्बरी-देबारी हाईवे पर स्थित भूमि पर मुख्य अतिथि सेलो ग्रुप के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक प्रदीप राठौड़, विशिष्ठ अतिथि प्रसिद्ध कवि लेखक एवं अभिनेता शैलेष लोढ़ा,जिला कलेक्टर नमित मेहता, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के उपाध्यक्ष मनीष वासुदेव, सृजन द स्पार्क के मुख्य संरक्षक सेवानिवृत्त आईपीएस प्रसन्न खमेसरा,राजनेता सुनील सिंघी,उदयपुर चेप्टर के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा एवं सचिव राजेन्द्र भण्डारी के हाथों शिलान्यास हुआ।
इस अवसर पर आयोजित शिलान्यास समारोह में बोलते हुए लेखक एवं कवि शैलेष लोढ़ा ने कहा कि देश की संस्कृति को संजोये रखनें एवं उसे आगे ले जाने में सृजन का बहुत बड़ा योगदान रहा है एवं रहता है। दुनिया में आलोचनाओं की परवाह नहीं करनी चाहिये। सड़कों पर आलोचकों के पोस्टर,चित्र,कटआउट देखनें को नहीं,वरन् देश में सृजन करने वाले लांेगांे की मूिर्तयंा लगी हुई देखने को मिलेगी। दुनिया में सृजन करने वाला हमेशा रहता है।हमनें कलाओं व कलाकारों को वह सम्मान नहीं दिया जिसके वो हकदार थे लेकिन सृजन द स्पार्क संस्था के मुख्य संरक्षक आईपीएस सेवानिवृत्त आईजी प्रसन्न खमेसरा ने कलाकारों की पीड़ा को समझ कर उन्हें समय-समय पर हर प्रकार का सम्मान दिया जिसकी वे अपेक्षा रखते थे।
समारोह में बोलते हुए सेलो ग्रुप के सीइओ एवं प्रबन्ध निदेशक प्रदीप राठौड़ ने शहरवासियों को उदयपुर में संगीत आर्ट एण्ड कल्चरल एकेडमी के मिलने पर शुभकामनायंे दी।
मुख्य संरक्षक सेवानिवत्तृ आईजी प्रसन्न खमेसरा ने कहा कि सृजन के इस प्रोजेक्ट में सभी सदस्यों का सहयोग रहा है। मात्र 10 सदस्यों के साथ 12 वर्ष पूर्व प्रारम्भ हुई इस संस्था ने इस दौरान संगीत को बढ़ावा देने वाले न केवल कार्यक्रम आयोजित किये वरन् शहर की प्रतिभाओं को भी आगे जाने का मार्ग दिखाया। आज इस संस्था के 150 से भी अधिक सदस्य है। संस्था का उद्देश्य भारतीय संगीत को आगे बढ़ा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *