उदयपुर कलेक्ट्री में सनसनी: पिस्टल जैसे हथियार के साथ बुजुर्ग की एंट्री, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। उदयपुर शहर की कलेक्ट्री में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बुजुर्ग व्यक्ति पिस्टल नुमा हथियार लेकर भीतर घुस आया। सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए इस घटना से प्रशासन सकते में आ गया।

सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग को धर दबोचा और हिरासत में ले लिया। आरोपी को थाने भेजा गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस जीप में बैठाए जाने के दौरान बुजुर्ग ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और अपनी नाराज़गी जाहिर की।

सूत्रों के अनुसार आरोपी की पहचान दिनेश बंसल के रूप में हुई है, जिसकी मानसिक स्थिति सामान्य नहीं बताई जा रही है।

फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि वह हथियार असली था या खिलौना, और आरोपी का मकसद क्या था

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *