पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
Udaipur News उदयपुर जिले की कलेक्ट्री के बाहर आए दिन होने वाले धरना-प्रदर्शनों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है। इसी क्रम में कलेक्ट्री परिसर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
फिलहाल, सुरक्षा के मद्देनजर तीन सीसीटीवी कैमरे प्रयोग के तौर पर लगाए गए हैं, जो कलेक्ट्री गेट और आसपास के क्षेत्रों की निगरानी करेंगे। आने वाले दिनों में पूरे कलेक्ट्री परिसर में अधिक कैमरे लगाने की योजना है, जिससे किसी भी प्रदर्शन या विरोध-प्रदर्शन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिल सके। प्रशासन का कहना है कि ये कदम सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए इन कैमरों के जरिए संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। आपको बता दे कि उदयपुर कलेक्ट्री के बाहर विभिन्न संगठनों, राजनीतिक दलों और नागरिक समूहों द्वारा नियमित रूप से धरना-प्रदर्शन किए जाते हैं। कई बार इन प्रदर्शनों के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो जाती है, जिससे प्रशासन को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ती है। ऐसे में सीसीटीवी कैमरे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहायक साबित होंगे। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगें रखें और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचें। साथ ही, यदि कोई व्यक्ति किसी संदिग्ध गतिविधि को देखता है, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करे।